रायबरेली-दीवान दीनानाथ द्विवेदी के सरक्षंण में चल रहा है अवैध खनन का कारोबार

रायबरेली-दीवान दीनानाथ द्विवेदी के सरक्षंण में चल रहा है अवैध खनन का कारोबार
रायबरेली-दीवान दीनानाथ द्विवेदी के सरक्षंण में चल रहा है अवैध खनन का कारोबार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली- सरकार जहां खनन माफियाओ पर लगाम लगाने की बात कह रही हो लेकिन अगर उनके अधीनस्थ अधिकारी ही राजस्व को चूना लगाने लगे तो फिर खनन होना लाजमी है जी हां पुलिस के संरक्षण में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन का कारोबार धरती का सीना छलनी कर रहे हैं खनन माफिया पूरा मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर अवैध खनन का कारोबार अपने चरम पर है चरम पर क्यों ना हो क्योंकि जब दीवान दीनानाथ द्विवेदी खनन माफिया से अपना तालमेल बैठा ले तो फिर खनन होना लाजमी है आपको बता दे डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराई का बाग चौकी से चंद कदमों की दूरी पर दरबारी हर मुर्शिदाबाद सराय दिलावर के अंतर्गत धड़ल्ले से रात में ट्रालियों की गड़गड़ाहट से अवैध खनन होता रहा लेकिन चौकी में तैनात दीवान दीनानाथ द्विवेदी का सिस्टम इतना तेज है कि खनन माफिया पर आंच आना मुश्किल है आपको बता दे की जब अधिकारी ही राजस्व का चूना लगाने लगे तो खनन माफिया फिर धरती का सीना छलनी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ट्रालियों की गड़गड़ाहट होती रही लेकिन पुलिसकर्मी अपनी नींद में सोते रहे सोते भी क्यों ना रहे क्योंकि खनन माफियाओं ने दीनानाथ द्विवेदी से तालमेल जो बैठा रखा था आखिर क्या दीनानाथ द्विवेदी ही खनन माफिया को डलमऊ में दे रहे हैं संरक्षण आखिर चौकी से चंद कदमों की दूरी पर होता रहा खनन सोते रहे पुलिसकर्मी आखिर क्यों पुलिस कर्मी खनन माफिया पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं आखिर क्या मुराई का बाग चौकी में तैनात दीवान दीनानाथ द्विवेदी और खनन माफिया से जो तालमेल है क्या ऐसे ही खनन माफिया राजस्व को चूना लगाते रहेंगे हालांकि क्या इन खनन माफिया पर करवाई होती है या फिर ऐसे ही खनन माफिया धरती का सीना छलनी करते रहेंगे।।