रायबरेली-एक साल से ठेकेदार नहीं दे रहा मजदूर की मजदूरी , गरीब के सामने जीविका का संकट

रायबरेली-एक साल से ठेकेदार नहीं दे रहा मजदूर की मजदूरी , गरीब के सामने जीविका का संकट

-:विज्ञापन:-


     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - एनटीपीसी का एक ठेकेदार एक मजदूर को मजदूरी नहीं दे रहा है । जिससे उसके सामने जीविका का संकट पैदा हो गया है । परेशान गरीब ने कोतवाली में तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है ।
      क्षेत्र के गांव धनेही मजरे मवई निवासी मजदूर नीरज कुमार ने एनटीपीसी के ठेकेदार प्रमोद सिंह निवासी कुसुवापुर जनपद प्रतापगढ़ के यहां एक साल पूर्व टाइल्स लगाने का काम किया था । मजदूर का कहना है कि उसका ठेकेदार पर कुल 18 हजार रुपए बकाया है । जिसके भुगतान के लिए वह एक साल से लगातार ठेकेदार के चक्कर काट रहा है , किंतु ठेकेदार उसका भुगतान नहीं कर रहा है । मजदूर का कहना है कि उसकी आर्थिक स्थित काफी खराब है , उसके सामने जीविका चलाने का संकट है । बुधवार को कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने मामले की तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में ठेकेदार को बुलाया गया है , बातचीत के द्वारा समस्या का समाधान किया जायेगा ।