रायबरेली-विवाहिता को प्रेमजाल में फंसाकर ले गया प्रेमी , अब करता है मारपीट,,,,

रायबरेली-विवाहिता को प्रेमजाल में फंसाकर ले गया प्रेमी , अब करता है मारपीट,,,,

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के किशुनदास पुर गांव की रहने वाली महिला न्याय की आस में हफ़्तों से कोतवाली के चक्कर काट रहीहै।लेकिन आजतक उसे न्याय नही मिला।दरअसल आपको बता दे कि मनीषा का विवाह जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ टिकरिया में 8 मई 2023 को हुआ था।लेकिन कुछ महीनों के अंदर ही विवाह विछेदन हो गया।जिसके बाद गोड़वा हसन पुर गांव के रहने वाले सोनू अपनी रिस्तेदारी में लगातार आता रहता था।उसने मनीषा को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसे गुजरात ले गया।और उसे करीब 6 महीने तक अपने साथ रखा,उसके बाद सोनू उसे अपने घर गोड़वा हसन पुर ले आया।जहां उसके साथ मारपीट करने लगा।यही नही पीड़िता ने बताया कि सोनू उसके साथ हमेशा सम्बन्धो को लेकर जबर्दस्ती करना उसकी आदत थी।मना करने पर उसके साथ मारपीट भी करता था।वही हरकत वह अपने लाकर भी करने लगा।और उसे भूखा भी रखता था।18,5, 2024 को देर रात  सोनू और उसके मम्मी और पापा व बहन ने मिलकर लाठी डंडे से जमकर मारा पीटा ,और घर से निकाल दिया।जिसके बाद पीड़िता ने 19 मई को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोतवाली में तैनात सिपाहीयो़ ने उसे कोतवाली प्रभारी से मिलने नही दिया।जिसके बाद पीड़िता कई बार कोतवाली में गई लेकिन उसे इंसाफ नही मिला।यही नही उसने क्षेत्राधिकारी अरुण नौहार से भी मिलकर आपबीती बताई लेकिन उसे न्याय नही मिला।