रायबरेली-सिंचाई विभाग के स्टोर से लापता हो गई लाखों रुपए कीमत की लकड़ी

रायबरेली-सिंचाई विभाग के स्टोर से लापता हो गई लाखों रुपए कीमत की लकड़ी

-:विज्ञापन:-


    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-सिंचाई विभाग के स्टोर में सालों से रखी शीशम की बेस कीमती लकड़ी लापता हो गई है । जिसकी कीमत लाखों में बताई जाती है । मामले की पोल खुलने के बाद विभाग में हड़कंप मचा है । 
     मामला शारदा सहायक नहर के जगतपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ टिकरिया गांव के पास स्थित नहर कोठी का है । बताया जाता है कि सिंचाई विभाग द्वारा नगर की मरम्मत और खोदाई के दौरान कई साल पहले शीशम के पेड़ काटे गए थे। जिसकी लकड़ी काफी कीमती थी । उस समय विभाग के अधिकारियों द्वारा यह सारी लकड़ी इसी नहर कोठी के स्टोर में सुरक्षित रखी गई थी । बताया जाता है कि अब यह लकड़ी स्टोर प्रभारी की मिलीभगत से गायब कर दी गई है । गायब हुई लकड़ी की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जाती है । यह मामला काफी दिनों से दबाकर रखा गया था । अब धीरे धीरे मामले की पोल खुली तो विभाग में हड़कंप मचा हुआ है । जिम्मेदार पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं । किंतु अभी तक विभागीय कार्रवाई नहीं हुई है ।