रायबरेली-आखिरकार मजलूमों की आवाज बनकर उभरी रंजना चौधरी , सरकार और सिस्टम को दिखाया आईना

रायबरेली-आखिरकार मजलूमों की आवाज बनकर उभरी रंजना चौधरी , सरकार और सिस्टम को दिखाया आईना

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष ऊंचाहार कोतवाली में धरने पर बैठी । भाजपा की नेत्री ने अपने ही सरकार में अधिकारियों की मनमानी के विरुद्ध मोर्चा खोला तो इसकी धमक पूरे जिले में सुनी गई । चारो ओर दिन भर इन्ही की चर्चा होती रही ।
   दरअसल जिले की प्रथम नागरिक का यह कदम ऐसा था कि शासन में बैठे लोगों और जिले में तैनात अधिकारियों की पोल खोल गया । उन्होंने बड़े ओहदेदारों को आइना दिखाकर उनकी हकीकत जनता के सामने रख दी है । हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार की पार्टी समीक्षा कर रही है , ऐसे उन्होंने अपने कदम से बता दिया कि भाजपा की हार का कारण पार्टी नहीं , विभिन्न पदों पर बैठे यह अधिकारी हैं जो केवल मनमानी और रिश्वत खोरी में व्यस्त है । जनता त्राहि त्राहि कर रही है । आम जनता इनसे मुक्ति चाहती है , इसलिए जनता ने सत्ता में बैठी भाजपा को नकार दिया है । 
    दूसरा एक बड़ा सच यह है कि ऊंचाहार कोतवाली पूरी तरह दलालों के चंगुल में है । सुबह से शाम तक दलाल कोतवाली में डेरा जमाए रहते हैं । क्षेत्र की गरीब जनता जब अपनी पीड़ा लेकर कोतवाली जाती है तो उसकी समस्या बाद में सुनी जाती हैं, पहले ये दलाल उससे सौदेबाजी करने लगते है। हालात यह है कि कोतवाली में पूरी तरह दलाल ही सक्रिय है । पुलिसिंग और सरकारी काम पूरी तरह ध्वस्त है । क्षेत्र में हुए अपराधों का न तो खुलासा हो पा रहा है और न ही जनता को न्याय मिल पा रहा है । 
   यह केवल कोतवाली में ही नहीं है , तहसील , ब्लाक अन्य विभागों की हालत भी इसी तरह है । जिला पंचायत अध्यक्ष के आज कर तेवर ने यह संदेश दे दिया है कि यदि अभी भी सुधार नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में भाजपा के लिए और बुरे दिन आने वाले है ।