रायबरेली-भाजपा नेता ने ग्रामीणों से की मुलाकात

रायबरेली-भाजपा नेता ने ग्रामीणों से की मुलाकात
रायबरेली-भाजपा नेता ने ग्रामीणों से की मुलाकात

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- भाजपा नेता ने दर्जनों गाँवो का किया भ्रमण और स्थानीय लोगों से किया जनसंपर्क आपको बता दे कि भाजपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह ने रायबरेली जनपद की बछरावां विधानसभा में लोगों से मुलाकात की मुलाकात के दौरान स्थानीय लोगों से बीजेपी सरकार की उपलब्धियां बताइ और सरकार की तरफ से मिल रही योजनाओं के बारे में भी रूबरू करवाया और सभी लोगों से यह भी पूछा कि क्या सरकार की योजनाएं आप तक पहुंच पा रही हैं तो सभी स्थानीय लोगों ने यह भी बताया भाजपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह को की सरकार की आ रही योजनाओं से लोगों को बेहतर लाभ मिल रहा है भाजपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ दर्जनो गाँवो का भ्रमण किया है वही इस मौके पर राजा भुवनेश्वर बक्श सिंह (मुकुंद सिंह),आचार्य अशोक शुक्ला संस्कृत महाविद्यालय,मुन्ना सिंह,मोहम्मद उमर कोटेदार,श्याम कुमार पूर्व बी ड़ी सी,राम,नरेश गुप्ता कोटेदार ,रमाशंकर सिंह (रम्मू सिंह),मोहम्मद हसन  राम विलास नाई शिवनाथ गुप्ता दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग व भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे हैं