रायबरेली;सेक्स रैकेट में पुलिस नही कर रही कोई कार्यवाई आखिर कब होगी बड़ी,,,,,

रायबरेली;सेक्स रैकेट में पुलिस नही कर रही कोई कार्यवाई आखिर कब होगी बड़ी,,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 



- पकड़े दो जोड़े , फिर छोड़े गए सूत्र

ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ऑनलाइन सेक्स रैकेट के चैट वायरल होने के बाद पुलिस की संलिप्तता का मामला सामने आया है । एक होटल से पुलिस ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट के दो जोड़े पकड़ने के बाद उन्हे सुरक्षित भेजने के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने बात वायरल की तो पूरे क्षेत्र में पुलिस की थू थू हो रही है ।
       ज्ञात हो कि ऊंचाहार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे ऑनलाइन सेक्स रैकेट का एक चैट वायरल होने के बाद क्षेत्र में खलबली मच गई थी । चैट की खबर जब मीडिया में वायरल हुई तो पुलिस सबसे पहले कठघरे में खड़ी हुई । इसी के बाद ऊंचाहार कोतवाल रहे आदर्श सिंह का स्थानांतरण हो गया । क्षेत्रीय लोगों को लगा कि इस असामाजिक कृत्य का असली गुनहगार चला गया , किंतु ये धारणा मिथ्या साबित हुई है । शुक्रवार की शाम को क्षेत्र के एनटीपीसी गेट नंबर दो के पास स्थित एक होटल में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का खेल चल रहा था , इसी बीच उस होटल में पुलिस पहुंची । पुलिस ने दो जोड़े पकड़े , किंतु दोनो जोड़े पुलिस के कमाऊ सिस्टम के थे , इसलिए उन्हें तत्काल छोड़ दिया गया ।पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान वहां पर बड़ी भीड़ एकत्र हो गई थी । पूरी पुलिसिया कृत्य को देखकर हर कोई दंग था । दूसरे दिन शनिवार को जब बात क्षेत्र में फैली तो इस लोग यही कह रहे हैं कि पूरा अनैतिक और असामाजिक कार्य की जिम्मेदार पुलिस है । इस बारे में कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है ।