रायबरेली-तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस हुआ सम्पन्न

रायबरेली-तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस हुआ सम्पन्न

-:विज्ञापन:-




        रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली--शनिवार को कोतवाली परिसर में तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ, इस दौरान कुल 10 शिकायती पत्र आये, जिसमें एक भी शिकायती पत्र का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका, सभी शिकायती पत्रों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर भेजी गई है।
फाजिल महुआ मजरे गंगौली निवासी विजय बहादुर ने परिवारीजनों पर रास्ता बाधित करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की,कनकपुर गाँव निवासी सूर्यप्रकाश ने गाँव के ही व्यक्ति के विरुद्ध ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा किये जाने की शिकायत की,गंगाराम का पुरवा निवासी सन्तोष कुमारी ने पड़ोसियों पर दरवाजे के सामने घूरा लगाने व मना करने पर गालीगलौज व धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की।
तहसीलदार दीपिका सिंह ने आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी।
इस मौके पर कोतवाल अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक लोकेंद्र सिंह आदि लोग रहे।