Raibareli-धर्म परिवर्तन कराने का लगा आरोप,जांच में जुटी पुलिस*

Raibareli-धर्म परिवर्तन कराने का लगा आरोप,जांच में जुटी पुलिस*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री


*सरेनी से धर्म परिवर्तन का मामला आया सामने*

*महिला ने जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का लगाया आरोप*

*पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की लगाई गुहार*

रायबरेली-गुरुवार को सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैरुवा गांव से धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है!गांव की एक महिला ने धर्म परिवर्तन न करने पर कुछ लोगों पर प्रताड़ित करने व मारपीट का आरोप लगाकर थाने में शिकायती पत्र दिया है!थाना क्षेत्र के बैरुवा गांव की रहने वाली उषा सिंह पत्नी लाल प्रताप सिंह ने पुलिस को गुरुवार को शिकायती पत्र दिया है,इसमें कहा गया है कि धर्म

 परिवर्तन के लिए कुछ लोग आए दिन प्रताड़ित करते हैं!गांव में धर्म परिवर्तन का काम चल रहा है!गांव के ही अमरेंद्र सिंह,मिथिलेश सिंह,जगत नारायण सिंह की पत्नी व दोनों लड़की तथा अजय सिंह घर आकर मारपीट करने लगे और कहा कि यदि धर्म परिवर्तन नहीं करोगी तो झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा दूंगा!उधर कोतवाल हरिकेश सिंह का कहना है कि शिकायती पत्र मिला है,मौके पर स्वयं गया था!धर्म परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है,फिर भी घटना की जांच कराई जा रही है!

*तो आखिर क्या कहा सनातन धर्म हिंदू क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने...*

वहीं सनातन धर्म हिंदू क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू चंद्रचूड़ामणि ने बताया कि बैरुवा गांव में कुछ लोग धर्म परिवर्तन का कार्य करते हैं और लोगों को लालच देते हैं,पैसा देते हैं और जबरन धर्म परिवर्तन करवाते हैं!वहीं इस बात की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू चंद्रचूड़ामणि ने तत्काल इसकी सूचना,एलआईयू रायबरेली तथा नजदीकी कोतवाली में दी और संगठन के सभी कार्यकर्ताओं के साथ मौके के लिए रवाना हो गए और वहां जाकर देखा तो ईसाई धर्म का कार्यक्रम एक बगीचे में तेजी के साथ फल फूल रहा था! जब वहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पूंछा गया तो पता चला कि कतिकहा से कोई पादरी आकर यहां सभी का इलाज करते हैं और धर्म परिवर्तन कराते हैं!इस बाबत मौके से पादरी फरार हो गया था तथा उनके कुछ शास्त्र बाइबल ईसामसीह की किताबें तथा डायरी और धर्म परिवर्तन करने वालों के लिए जो कार्ड बनाए जाते हैं वह मिले,जो सरेनी कोतवाल को संगठन द्वारा सौंप दिया गया तथा मौजूद दो लोगों को कोतवाल ने हिरासत में लिया!वहीं जब प्रशासन पूंछताछ कर वापस लौट आया तो कुछ लोगों ने ऊषा सिंह के घर में चढ़ाई कर दी और गाली गलौज देने लगे,क्योंकि ऊषा सिंह से पर धर्म परिवर्तन के लिए जोर दिया गया था किंतु ऊषा सिंह ने धर्म परिवर्तन नहीं किया,जिसके लिए बैरुवा गांव के ही दबंग लोगों ने ऊषा सिंह को ईसा मसीह की पूजा नहीं करने पर छेड़खानी जैसे आदि आरोप में फंसा देने की धमकी दी,जिसकी सूचना तत्काल ऊषा द्वारा सरेनी कोतवाली में दी गई!प्रशासन ने जांच के नाम पर तहरीर तो ले ली,किंतु मुकदमा दर्ज नहीं किया!साथ ही साथ कहा कि यह आधुनिक भारत है,यहां पर चादर और फादर का कार्य ज्यादा दिन नहीं चलेगा!वहीं इस घटना से सभी हिंदू जनमानस में आक्रोश व्याप्त है!अब देखना अहम होगा कि क्या प्रदेश की योगी सरकार में भी धर्मांतरण जैसी घटनाओं को प्रशासन दबाता है या फिर धर्मपरिवर्तन कराने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करता है,यह तो आने वाला समय ही बताएगा!