रायबरेली-फिजा बदल रही है , कांग्रेस कार्यकर्ता कमर कस लें - नकुल दुबे,,,,

रायबरेली-फिजा बदल रही है , कांग्रेस कार्यकर्ता कमर कस लें - नकुल दुबे,,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार , रायबरेली , बसपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे कांग्रेस नेता नकुल दुबे ने शनिवार को ब्लॉक गौरा के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, ग्रामसभा अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष की कार्यशाला में कहा कि बढ़ती मंहगाई , अराजकता , भ्रष्टाचार से ऊबी जनता 2024 के चुनाव में बदलाव करने जा रही है , फिजा तेजी से बदल रही है , ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी तरह कमर कस लें और कांग्रेस को जिताने के लिए लग जाएं।
      कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए अभी से लग जाने की अपील की। उन्होंने कहा हम सभी को कांग्रेस पार्टी की जीत के लिए अभी से ही दिन-रात मेहनत करनी है।गांव-गांव,घर-घर जाकर कांग्रेस सरकार के समय की नीतियों एवं उनके कार्यों की चर्चा हम सबको करना है।कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने कहा कि सभी बूथो पर हम सबको मजबूती से खड़ा होना है।विधानसभा प्रभारी महेश शर्मा ने कहा कि हम सबका प्रयास है कि 2024 के चुनाव में प्रत्येक बूथ पर भारी मतों कांग्रेस जीते।इस अवसर पर प्रदेश सचिव शिवम सिंह राना,ब्लाक अध्यक्ष दल बहादुर सिंह,आलोक यादव, अनुरुद्ध दीक्षित ,फ़रूख़ी,राघवेंद्र सिंह,शैलेन्द्र त्यागी,प्रदीप अग्निहोत्री,अरुणेश सिंह,आदित्य सिंह,कृष्ण दत्त त्रिवेदी,मोवीन अंसारी,अमर यादव,चंद्रकांत त्रिवेदी,रामखेलावन पासी,राजू सिंह,मोहम्मद अकबर,भोला साहू,राधेश्याम यादव प्रधान,अनुराग गुप्ता ,नागेंद्र सिंह,जसवंत सिंह,धुन्नी त्रिवेदी,लल्लू राम नेता,भिखारी मिश्रा,केशरी तिवारी,अभय बाजपेई,रमन बाजपेई,मनीष तिवारी,राजेश गौतम प्रधान,शरद त्रिवेदी,लल्लू राम भारती,जसवंत सिंह,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।