रायबरेली-पिता को खाना देने जा रहे बेटे पर घात लगाए बैठे दबंगो ने किया हमला,,,,

रायबरेली-पिता को खाना देने जा रहे बेटे पर घात लगाए बैठे दबंगो ने किया हमला,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-पिता को खाना देने जा रहे बेटे पर घात लगाए बैठे दबंगो ने हमला कर दिया। दबंगो पर जान से मारने देने लोहे के रॉड का इस्तेमाल करने का आरोप है। पुलिस घटना की ज़ांच में जुटी है। 
           कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव निवासिनी नीलम का आरोप है कि मंगलवार की दोपहर क़रीब तीन बजे उसका बेटा रौनक अपने पिता के लिए खाना लेकर जा रहा था। कुछ दूरी पर पक्का तालाब पुरवा के पास पहले से घात लगाये एक पडोसी गांव बरसवां निवासी समेत गांव चार दबंगों ने बेटे रौनक पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। दबंगो लातों घूंसो से पीटकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची मां ने कोतवाली में शिकायत की है। 
कोतवाल अनिल कुमार सिंह से जानकारी के लिए फोन किया गया तो उनका सीयूजी नम्बर बन्द था।