Raibareli--तू मेरी शिकायत करेगा, मुझे जानता नही, मैने अमावां ब्लाक में अच्छे-अच्छे को निपटा दिया?

Raibareli--तू मेरी शिकायत करेगा, मुझे जानता नही, मैने अमावां ब्लाक में अच्छे-अच्छे को निपटा दिया?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र शुक्ला की ऑडियो वायरल

रायबरेली- जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से ग्रामसभा में बैठक के संबंध में जानकारी मांगने पर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा युवक को धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित युवक ने खण्ड विकास अधिकारी सहित कोतवाली पुलिस को धमकाने की सूचना दी है।
कोटवा मदनिया निवासी अनुपम जायसवाल ने कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि ग्रामसभा में बैठक के सम्बन्ध में जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से ग्राम सभा में होने वाली बैठक की जानकारी मांगी थी। जिस पर ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्र शुक्ला द्वारा एक दूसरे ग्राम पंचायत अधिकारी के फोन पर उसे समझा लेने की बात की और कहा कि यदि वह नही माना तो उसकी नेतागीरी खत्म कर दूंगा। यही नही शनिवार को जब अनुपम ब्लाक में अपने एक मित्र के साथ खड़ा बात कर रहा था तभी वहां पर आये ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्र शुक्ला ने भद्दी-भद्दी गाली गलौज दे कहा कि तू मेरी शिकायत करेगा मुझे जनता नही मैने अमावा ब्लाक में अच्छे-अच्छे लोगों को निपटा दिया, तुम क्या चीज हो। तुझे जान से मरवा दूंगा।वही ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र शुक्ला ने लगाए गए आरोपों को असत्य व निराधार बताया है।मामले में कोतवाल बालेन्दु गौतम ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।