भाजपा नेता राघवेंद्र सिंह ने की गंगा आरती ,और महामंडलेश्वर से भी की मुलाकात

भाजपा नेता राघवेंद्र सिंह ने की गंगा आरती ,और महामंडलेश्वर से भी की मुलाकात

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली -भाजपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह ने डलमऊ गंगा घाट पर पतित पावनी गंगा तट पर मां गंगा की आरती की वही स्वामी जी मुलाकात कर आशीर्वाद लिया आपको बता दे कि बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे  गंगा घाट डलमाऊ, पे गंगा आरती प्रियांशु सिंह सह संयोजक एवीबीपी, महेंद्र पटेल मण्डल अध्यक्ष, राघवेंद्र प्रताप सिंह ज़िला पंचायत सदस्य & ज़िला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा ,  बॉबी पंडित युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य, जतिन पाठक, जितेंद्र सोनकर सभासद , सुधीर जयसवाल पूर्व सभासद , मनोज सोनकर ज़िला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा, शिवाकान्त शुक्ला  मण्डल उपाध्यक्ष, सुमित मिश्रा , सुधीर पांडेय एडवोकेट, विनोद सिंह पूर्व प्रधान , शिवाकान्त त्रिवेदी प्रधान और स्वामी दिव्यानन्द गिरी जी से भेठ वा आशीर्वाद प्राप्त किया