रायबरेली-हल्की बरसात में ऊंचाहार नगर में हर तरफ पानी ही पानी

रायबरेली-हल्की बरसात में ऊंचाहार नगर में हर तरफ पानी ही पानी
रायबरेली-हल्की बरसात में ऊंचाहार नगर में हर तरफ पानी ही पानी

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -दो दिन की उमस भरी गर्मी के बाद मंगलवार को हल्की बरसात हुई । इस मामूली बरसात ने पूरे ऊंचाहार नगर की जलनिकासी की पोल खोल दी है । पूरे नगर के विभिन्न मुहल्लों में सड़क पर पानी ही पानी नजर आया।
       मंगलवार दोपहर मामूली बरसात हुई है । जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली किंतु जलनिकासी की बद इंतजामी ने नगर वासियों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी । नगर के बस स्टेशन , रेलवे क्रासिंग आदि स्थानों पर सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया । बाहरी मोहल्लों की बात छोड़ो नगर पंचायत कार्यालय के सामने पूरी सड़क पानी से लबालब हो गई । हालात यह रहे कि नगर पंचायत कार्यालय के सामने स्थित प्राथमिक स्कूल , बगल में स्थित जूनियर स्कूल के सामने इतना पानी भर गया कि सड़क तालाब नजर आने लगी थी । जिसके कारण यहां के रहने वालों के सामने बड़ी विकट की स्थित बन गई । उधर बस स्टेशन पर जलभराव के कारण लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर पानी भर गया । जिससे मुसाफिरों और राजमार्ग पर चलने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा है ।