रायबरेली-जल निकासी का नही हुआ प्रबंध,घर में घुस गया बरसात का पानी

रायबरेली-जल निकासी का नही हुआ प्रबंध,घर में घुस गया बरसात का पानी

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के भागीपुर गांव में विकास के नाम पर ग्रामीणों के विनाश की लीला रची गई है । गांव में बनाई गई इंटरलॉकिंग सड़क ग्रामीणों की बरबादी का सबब बन गई है । बरसात का पानी घरों में घुसकर पूरी ग्रहस्ती को नष्ट कर रहा है ।
      उपरोक्त गांव के मजरे गोपापुर की रहने वाली राज रानी का कहना है कि गांव में इंटरलॉकिंग सड़क बनाई गई । यह सड़क काफी ऊंचाई पर बनी है । सड़क के दोनो ओर बने घर काफी नीचे है । सड़क के किनारे जल निकासी के लिए कोई नाली नहीं बनाई गई और न ही जल निकासी का कोई प्रबंध किया गया है । जिसका परिणाम यह हुआ कि बरसात का पानी उसके घर में घुस गया और घर में रखा पूरा खाद्यान्न तथा बिस्तर तक पानी में डूब गए है । खाद्यान्न पानी में डूबकर बर्बाद हो गया है । यहीं नहीं आसपास के करीब आधा दर्जन घरों का पानी उसके दरवाजे से होकर निकलता रहा है । अब जब जल निकासी का कोई प्रबंध नहीं है तो पूरा पानी उसके घर में घुस रहा है । जिससे उसका घर गिरने की संभावना बन गई है । पीड़िता न एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर जल निकासी की व्यवस्था तत्काल किए जाने की मांग की है ।