Raibareli-खबर दिखाए जाने के बाद नींद से जागे एसडीएम डलमऊ

Raibareli-खबर दिखाए जाने के बाद नींद से जागे एसडीएम डलमऊ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली:खबर के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन

 दिखाया थी गंगा के जल स्तर के बढ़ने की खबर

गंगा कटरी क्षेत्रो के लोगो की समस्याओं को दिखाया था प्रमुखता से

खबर दिखाए जाने के बाद नींद से जागे एसडीएम डलमऊ

गंगा कटरी क्षेत्रो का लिया जायजा

फोटो शूट करवाकर वापस लौट आये एसडीएम मनोज सिंह

रायबरेली में गंगा का जल स्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुँचा

आधा दर्जन से अधिक गांव बाढ़ से होते हैं हर वर्ष प्रभावित

जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा बाढ़ से निपटने के लिए नहीं किये गए कोई प्रबंध

खबर दिखाए जाने के बाद गंगा कटरी क्षेत्रो का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

कागजों पर ही रायबरेली में बाढ़ से निपटने के किये गए है इंतजाम

जिम्मेदारों की अनदेखी गंगा कटरी क्षेत्रो के पास रहने वालों पर पड़ सकती है भारी

शासन के निर्देश के बाद भी अधिकारी कर रहें लापरवाही

डलमऊ गंगा नदी का लगातार बढ़ रहा है जल स्तर

गंगा कटरी क्षेत्र के चक मलिक भीटी, जहांगीराबाद, जमाल नगर, मोहिउद्दीनपुर, अंबा, बबुरा, पूरे रेवती सिंह, चांदपुर लूक समेत अन्य गाँव होते है बाढ़ से प्रभावित