रायबरेली-ऊंचाहार में न चोरियों का खुलासा, न चोरियों पर अंकुश, न चोरों पर लगाम , पीड़ित हो रहे परेशान,,

रायबरेली-ऊंचाहार में न चोरियों का खुलासा, न चोरियों पर अंकुश, न चोरों पर लगाम , पीड़ित हो रहे परेशान,,
रायबरेली-ऊंचाहार में न चोरियों का खुलासा, न चोरियों पर अंकुश, न चोरों पर लगाम , पीड़ित हो रहे परेशान,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 
   
ऊंचाहार-रायबरेली -क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर कोई अंकुश नहीं है । बेखौफ चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे है , उन पर न तो पुलिस का कोई खौफ है और न ही उन पर कोई लगाम लग पा रही है ।
       बीते 27 नवंबर की रात क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी मान्यता प्राप्त पत्रकार सर्वेश सिंह चौहान और उनके पड़ोसी के यहां से करीब पांच लाख रुपए के आभूषण और नगदी की चोरी हुई थी । आजतक इस चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है ।  बीते 28 मार्च को क्षेत्र के अरखा गांव में किराए के मकान में रहने वाले राजेंद्र सोनकर के यहां ताला तोड़कर चोर आभूषण , नगदी और बाइक तक उठा ले गए । यहां भी करीब पांच लाख की चोरी हुई थी । इसका भी आजतक खुलासा नहीं हो पाया है । इससे पूर्व 16 नवंबर की रात पूरे गोसाई निवासी राम अभिलाष के यहां ताला तोड़कर लाखों की चोरी हुई है । यह चोरी भी पुलिस की नाकामी के रूप में दर्ज है । यही नहीं चार नवंबर को नगर के तकिया नूर शाह निवासी नबी बक्स के यहां तो करीब 12 लाख की चोरी हुई थी । इस घटना का भी आजतक खुलासा नहीं हुआ है । सिलसिला यही नहीं रुकता क्षेत्र के नौवनहार निवासी लालबहादुर की बेटी की शादी थी । एक मई की रात चोरों ने इनके घर से कई लाख रुपए के जेवर और नगदी पार कर दिया । आजतक पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है ।
    इस प्रकार से कई दर्जनों छोटी बड़ी चोरियां हो चुकी है और पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है । उधर चोर लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे है ।