रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस में मिट्टी की ढुलाई कर रहे डंफ़रों ने नष्ट कर दिया गांव का रास्ता

रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस में मिट्टी की ढुलाई कर रहे डंफ़रों ने नष्ट कर दिया गांव का रास्ता

-:विज्ञापन:-


  रिपोर्ट-सागर तिवारी

 ग्रामीणों ने काटा हंगामा , एसडीएम से की शिकायत

ऊंचाहार-रायबरेली । गंगा एक्सप्रेसवे में मिट्टी की ढुलाई कर रहे डंफ़रों ने गांव के रास्ते को पूरी तरह चौपट कर दिया है। रविवार की रात दो डंफ़रों ने पूरी तरह मार्ग अवरुद्ध कर दिया तो ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। सोमवार को ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की है।
        मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे कांजी मजरे कमालपुर का है। गांव के आवागमन का एकमात्र रास्ता है। इस रास्ते से गंगा एक्सप्रेसवे में मिट्टी खनन करके उसका परिवहन करने वाले डंफ़र रात दिन आवागमन करते हैं ।सैकड़ो की संख्या में डंफ़रों के आवा गमन से गांव का मार्ग पूरी तरह नष्ट हो गया है। गांव के मार्ग पर बड़े-बड़े खतरनाक गड्ढे बन गए हैं। जिसके कारण ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह बाधित है। सड़क पर बने खतरनाक गड्ढों में गिरकर कई ग्रामीण घायल भी हो चुके हैं ।रविवार की शाम को इस मार्ग पर मिट्टी खनन में लगे दो डंफ़रों ने मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। इसके बाद गांव का पूरी तरह आवागमन बाधित हो गया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा काटा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया है। सोमवार को ग्रामीणों ने मिलकर मामले की शिकायत एसडीएम से की है और गांव का मार्ग दुरुस्त करवाने के साथ आवागमन बहाल करने की मांग की है ।शिकायत करने वालों में गोपाल द्विवेदी , जितेंद्र कुमार , कृष्ण कुमार और विष्णु सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।