दुल्हन निकली एचआईवी पॉजिटिव, खुली पोल तो पति ने उठाया ये बड़ा कदम

दुल्हन निकली एचआईवी पॉजिटिव, खुली पोल तो पति ने उठाया ये बड़ा कदम

-:विज्ञापन:-

फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद में विवाह के बाद ससुराल पहुंची दुल्हन की बहानेबाजी की पोल खुलते ही दूल्हे और उसके परिवार वाले सकते में आ गए। दरअसल, दुल्हन के एचआईवी पॉजिटिव होने की रिपोर्ट के बाद युवक ने पत्नी सहित ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना क्षेत्र के गांव बीघामऊ निवासी एक युवक ने कोर्ट के आदेश पर कानपुर नगर के थाना कल्याणपुर के मंधना निवासी पत्नी, उसके बहनोई, दो बहन व भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसमें बताया कि 25 अप्रैल 2021 को उसका विवाह हुआ था। पत्नी पहली विदाई में आई, तो उसने बहानेबाजी करके सुहागरात मनाने से इन्कार कर दिया। वह चौथी चलने पर मायके चली गई। चार अगस्त 2021 को पत्नी मायके में ही छत से गिर गई। इससे उसके काफी चोटें आने पर उसके परिवार के लोगों ने एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

सूचना मिलने पर युवक के कहने पर उसकी भाभी को पत्नी को देखने के लिए अस्पताल गई। वहां जांच रिपोर्ट देखने पर पता चला कि पत्नी एचआईवी पाॅजिटिव है। पति ने यह बात अपने साढ़ू, उनकी पत्नी व सालियों और साले से कही। इस पर बताया गया कि वह शादी से पहले से ही एचआईवी पॉजिटिव थी। सामाजिक लोकलाज की वजह से किसी को नहीं बताया। इधर, युवक के परिजनों का कहना है कि इस दौरान ससुराल वाले समझौते का आश्वासन देते रहे। बात न बनने पर कोर्ट की शरण ली। मोहम्मदाबाद इंस्पेक्टर मनोज भाटी ने बताया कि युवक की पत्नी समेत पांच लोगों पर धोखाधड़ी, छल-कपट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।