रायबरेली-बाइक अनियंत्रित होकर ई रिक्शा से टकराई, युवक घायल

रायबरेली-बाइक अनियंत्रित होकर ई रिक्शा से टकराई, युवक घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां- रायबरेली-शुक्रवार शाम लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीठन गांव के पास एक बाइक सवार के द्वारा हाथ से ग्लब्स गिरने से उन्हे पकड़ने के दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई, और वह आगे चल रहे ई रिक्शा में टकरा गया। गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक देवेंद्र पुत्र हरीशंकर वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी बेडारू थाना शिवगढ़ जो स्थानीय थाना क्षेत्र के कुंदनगंज में स्थित रिलायंस फैक्ट्री से ड्यूटी कर अपने गांव वापस जा रहा था। तभी लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीठन गांव के पास उसके हाथ के ग्लब्स गिरने से उन्हे पकड़ने के दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। आगे जा रहे एक ई रिक्शा में टकरा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर प्रभात मिश्रा ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।