रायबरेली-पं. मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में लगवाई गई 5 बेंचो का हुआ लोकार्पण

रायबरेली-पं. मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में लगवाई गई 5 बेंचो का हुआ लोकार्पण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-अग्रवाल सुहृद्ध समाज रायबरेली की महिला प्रकोष्ठ द्वारा पं. मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में लगवाई गई 5 बेंचो का लोकार्पण कराया गया जिसका उद्देश्य आम- जन मानस एवं खिलाड़ियों को बैठने को सुविधा देना है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कीड़ा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पुरुषोतम जी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ अर्चना सिकरिया द्वारा मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अग्रवालों का स्वागत कर किया | गया समाज की प्रथम महिला दीपाली जैन के द्वारा मुख्य अतिथि को एक पुष्प गुच्छ भेंट किया । समाज के अध्यक्ष गौरख जैन ने समाज में किये जा रहे विभिन्न क्षेत्रो में सामाजिक कार्यो के बारे में बताया | मुख्य अतिथि द्वारा चेयर का उद्दघाटन किया गया एवं अग्रवाल समाज द्वारा किये जा रहे पुनीत कार्यों की सराहना की गई | सचिव राघव मुरारका ने सभी आगन्तुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया | अंत में अर्चना सिकरिया द्वारा मुख्य अतिथि को एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम संचालन ऋषि अग्रवाल द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में वाई. के. गुप्ता, उमेश सिकरिया, महेंद्र अग्रवाल, अभिषेक गोयल, ऋषि अग्रवाल एवं महिला सचिव कल्पना अग्रवाल, दीपाली जैन, शिखा मुरारका प्रियंका अग्रवाल एवं दीप्ती सिकरिया उपस्थित रही ।