रायबरेली -- खनन माफियाओ के लिये संरक्षणदाता बनी थाना सरेनी,भोजपुर चौकी की पुलिस ,,

रायबरेली -- खनन माफियाओ के लिये  संरक्षणदाता बनी थाना सरेनी,भोजपुर चौकी की पुलिस ,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-खनन माफियाओ के आगे नत मस्तक प्रशाशन,  रायबरेली सरेनी मे लगातार खनन को अंजाम दे रहे खनन माफियाओ के आगे तहसील व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नत मस्तक है,,  पिछले कई दिनो से लगातार हो रहे खनन को लेकर  क्षेत्रीय लोगो मे नाराजगी भी है,, रात होते ही जेसीबी  और दौड़ रहे ट्रैक्टर ट्राली से दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है,, लालगंज तहसील क्षेत्र के सरेनी के अंतर्गत भोजपुर मे कई दिनों से लगातार खनन माफिया सक्रिय है,, रात होते ही खनन का कारोबार सुरु होजाता है,, और सुबह तक बेधड़क चलता रहता है,, इस पर तों ना तहसील प्रशासन और पुलिस की भी नजर नहीं पडती है,, इससे साफ जाहिर होता है की खनन माफियाओ  की पकड़ पुलिस से लेकर तहसील प्रशासन तक बनी हुई है, जिसमे मोटी रकम भी वसूली जाती है,, इसलिए खनन का कारोबार चरम पर है,, वही पर खनन माफियाओ की माने तों तहसील व पुलिस प्रशासन को खनन के लिये मोटी रकम देनी पड़ती है,, बिना पुलिस व तहसील  प्रशासन की मिलीभगत से खनन संभव नहीं है,,