बड़ी खबर-नगर पालिका अध्यक्ष व ईओ में छिड़ी तकरार

बड़ी खबर-नगर पालिका अध्यक्ष व ईओ में छिड़ी तकरार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: सांसद राहुल गांधी के दौरे को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष व ईओ में तकरार

सांसद आवास जाने वाले रास्ते को खुदवाने को लेकर हुआ तकरार

नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने ईओ स्वर्ण सिंह व जिला प्रशासन पर लगाये आरोप

राहुल गांधी के आगमन को लेकर खुदवाई गई सड़क - शत्रोहन सोनकर

इसी रास्ते से राहुल गांधी का गुजरेगा काफिला- शत्रोहन सोनकर

अमृत योजना के तहत डाली गई थी पाइप लाइन

पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से हुआ था गड्ढा

गड्ढा होने की वजह से खुदवाई गई सड़क

नगर पालिका अध्यक्ष व ईओ स्वर्ण सिंह के बीच बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल

नगर पालिका अध्यक्ष आडियो में सड़क को न खुदवाने की बार बार ईओ से कह रहे है बात

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बीके शुक्ला ने भी ईओ व जिला प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

साजिश के तहत खुदवाई गई सड़क- बीके शुक्ला

हादसे को दावत दे सकती है अब यह सड़क- बीके शुक्ला

भुएमऊ गेस्ट हाउस को जाता है यह मार्ग

शहर के रायबरेली- डीह मार्ग स्थित गोराबाजार का है मामला