ग्राम पंचायत नीमटीकर में चलाया गया स्वच्छता अभियान।

ग्राम पंचायत नीमटीकर में चलाया गया स्वच्छता अभियान।

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट: शिवम् त्रिवेदी
 मो:8423408484


प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 'स्वच्छता-पखवाड़ा' अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नीमटीकर में छात्रों अध्यापकों व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने "स्वच्छता कार्यक्रम" में एकजुट होकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को स्वच्छांजलि देने-हेतु श्रमदान किया। स्वच्छता अभियान के इस  कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता हरिओम चतुर्वेदी आशुतोष रावत मनीष गुप्ता कमलेश चतुर्वेदी कृष्ण कुमार रोहित द्विवेदी सहित काफी संख्या में लोग शामिल होकर श्रमदान किया।