कल से लापता युवक की तलाश में जुटे परिजन

कल से लापता युवक की तलाश में जुटे परिजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली में कल सुबह 7 बजे से पत्रकार धीरज शुक्ला का भाई आकाश शुक्ला घर से बाल कटवाने के लिए निकला था.. तब से घर वापस नहीं लौटा......और ना ही उससे कोई संपर्क हो पा रहा है.... ना किसी रिश्तेदारी और ना ही कुछ पता चल पा रहा है..... पत्रकार धीरज शुक्ला ने इसके पिछे कोई बड़ी साजिश बताई है.... कल सुबह से उसको परिवार के लोग ढूढने की कोशिश कर रहे हैं..... लेकिन कहीं भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है...... पुरा परिवार सदमे में जा रहा है...... की उसके साथ कोई घटना ना हो..... पुरा मामला भदोखर थाना क्षेत्र के पकरा ग्राम सभा का हैं....