रायबरेली-ऊंचाहार के युवक की प्रतापगढ़ में वज्रपात से मौत , परिवार में मचा कोहराम

रायबरेली-ऊंचाहार के युवक की प्रतापगढ़ में वज्रपात से मौत , परिवार में मचा कोहराम

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - ननिहाल में रह रहे ऊंचाहार के निवासी युवक की प्रतापगढ़ में वज्रपात से मौत हो गई है। इस घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
       कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कोटरा बहादुरगंज निवासी राजकमल ( 22 वर्ष ) पुत्र अर्जुन मौर्या बाल्यावस्था से प्रतापगढ़ जनपद के थाना नवाबगंज के मोंगरहन  का  पुरवा (जनवामऊ ) में अपने ननिहाल में रहता था।  गुरुवार की सुबह यह अपने मामा रमेश मौर्य के साथ घर के पास ही खेत में भिंडी तोड़ने गया था।  तभी अचानक वज्रपात की चपेट में आ गया। जिससे वह खेत में ही जमीन पर गिर गया । उसके बाद वहां हड़कंप मच गया । आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने उसे उठाया और उसको लेकर कालाकांकर सीएचसी आए , जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मामले की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पाकर सीएचसी पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है ।  इस हादसे के बाद युवक के ननिहाल और उसके घर में दोनो स्थानों पर कोहराम मचा हुआ है ।