रायबरेली-महाकुंभ में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जगह-जगह बनाये जा रहे हैं मोर्चा पोस्ट

रायबरेली-महाकुंभ में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जगह-जगह बनाये जा रहे हैं मोर्चा पोस्ट

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां- रायबरेली- कुछ अराजक तत्वों द्वारा महाकुंभ के दौरान दी गई धमकियों के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉक्टर यशवीर सिंह एवं क्षेत्राधिकारी महाराजगंज यादुवेंद्र पाल के नेतृत्व एवं बछरावा थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी अगुवाई में मोर्चा पोस्ट (बंकरों) का निर्माण कराया जा रहा है। मौजूदा समय में बछरावां थाना अंतर्गत कस्बे के मुख्य चौराहे तथा चुरुवा बॉर्डर पर एक-एक मोर्चा पोस्ट (बंकर) का निर्माण कराया जा रहा है। और यात्रियों की सुरक्षा हेतु एक कंपनी SSB की प्राप्त हुई है। जो जनपद में निर्मित 24 मोर्चा पोस्टों पर निगरानी करेगी। प्राप्त सूत्रों के अनुसार किसी भी आतंकवादी गतिविधि अथवा अराजकतावादी गतिविधि को रोकने के लिए इन मोर्चा पोस्ट (बंकरों) में दो सिपाही तैनात किए जाएंगे जो चौंकन्नी नजरों से आने वाले श्रद्धालुओं के बीच में छिपे अराजक तत्वों की पहचान करेंगे और उनसे हर तरह से निपटने में सक्षम होंगे। योगी सरकार के इस कार्य से श्रद्धालुओं में मौजूदा शासन व प्रशासन के प्रति सुरक्षा की भावना लगातार जागृत हो रही है।