रायबरेली-अवैध वसूली करने गई बिजली विभाग की टीम को दौड़ा दौड़ा कर पीटा,अवर अभियंता समेत चार घायल

रायबरेली-अवैध वसूली करने गई बिजली विभाग की टीम को दौड़ा दौड़ा कर पीटा,अवर अभियंता समेत चार घायल

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -रविवार की  प्रातः चार बजे विद्युत कनेक्शन की जांच करने गई टीम पर ग्रामीण ने हमला कर दिया । पूरी विद्युत टीम को दौड़ा दौड़ा कर लाठियों से पीटा गया । जिसमें अवर अभियंता समेत कुल चार कर्मचारी घायल हुए हैं । जेई ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।
    यह घटना कोतवाली क्षेत्र के सरगपुर डिहवा गांव में हुई है । बताया जाता है कि यह पूरा क्षेत्र बकुलाही झील से घिरा हुआ है । क्षेत्र के किसान झील से पानी लेने के लिए बिजली कनेक्शन जोड़कर मोटर द्वारा झील का पानी खेत में लाते है । बिजली विभाग के लोग रात दिन घूम घूम कर किसानों से वसूली करते हैं । इसी वसूली के चक्कर में यह घटना हुई है । रसूलपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता अवनीश कुमार का कहना है कि वह प्रातःकाल पूरी टीम के साथ सरगपुर डिहवा गांव चेकिंग करने गए थे । गांव के चंद्रिका प्रसाद को अवैध विद्युत कनेक्शन संचालित करते पकड़ा गया । इसमें कार्रवाई की जा रही थी कि चंद्रिका , उसकी पत्नी और उसके बेटे राम मूरत व शिव मूरत में विद्युत टीम पर लाठी डंडा लेकर हमला कर दिया । पूरी टीम को दौड़ा दौड़ा कर खूब पीटा गया । इस दौरान विद्युत टीम का मोबाइल फोन तक तोड़ डाला गया । इस मारपीट में अवर अभियंता अवनीश कुमार के दाहिने हाथ में गंभीर चोट लगी है । जबकि अन्य विद्युत कर्मचारियों में रमजान , संतोष और किशन भी घायल हुए हैं । घायलों का सीएचसी में इलाज कराया गया है । अवर अभियंता ने मामले में चार लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा और मारपीट की तहरीर कोतवाली में दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है , आरोपितों की तलाश जारी है ।