रायबरेली-वज्रपात से बकरी चरा रहे किशोर की मौत , दूसरा गंभीर , 6 बकरियां भी मरी

रायबरेली-वज्रपात से बकरी चरा रहे किशोर की मौत , दूसरा गंभीर , 6 बकरियां भी मरी

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - शुक्रवार को अपराह्न हुई हल्की बरसात के दौरान हुए वज्रपात से बकरी चरा रहे एक किशोर की मौत हो गई है , जबकि दूसरा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है । इसमें 6 बकरियां भी मर गई है।
   यह हादसा शुक्रवार की दोपहर बाद क्षेत्र के गांव पूरे बिंदा पांडेय मजरे गोकना में हुआ है । शुक्रवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे अचानक बरसात होने लगी । गांव के गुरु प्रसाद का बेटा राजकुमार ( 15 वर्ष ) और राम आसरे का बेटा सुभाष (15 वर्ष ) गांव के बाहर बकरियां चरा रहे थे । बरसात के दौरान अचानक तेज कड़क के साथ आकाश में बिजली चमकी और बकरी चरा रहे किशोरों पर आकर गिर गई। जिससे किशोर और बकरियां जमीन पर गिर गए । आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने उन्हे देखा तो दौड़कर उनके पास पहुंचे । उसके बाद उन्हे तत्काल सीएचसी लाया गया । जहां चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया , जबकि गंभीर रूप से खुलासे सुभाष को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । इस घटना में 6 बकरियां भी आकाशीय बिजली से मर गई है । एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है । मामले में क्षेत्रीय लेखपाल  रिपोर्ट तलब की गई है । उधर पुलिस ने सीएचसी पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है ।