Raibareli-नियमो को नही मानते विद्यालय संचालक,संचालित हो रहे है प्राइवेट वाहन

Raibareli-नियमो को नही मानते विद्यालय संचालक,संचालित हो रहे है प्राइवेट वाहन
Raibareli-नियमो को नही मानते विद्यालय संचालक,संचालित हो रहे है प्राइवेट वाहन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

नियमो को नही मानते विद्यालय संचालक,संचालित हो रहे है प्राइवेट वाहन

स्कूली बच्चो को जान जोखिम में डाल रहे है विद्यालय संचालक

रायबरेली-शासन के निर्देश के बावजूद भी स्कूलों में धड़ल्ले से चल रहे है प्राइवेट वाहन रायबरेली- नियमो को दरकिनार कर स्कूली वाहनों का संचालन हो रहा है। कई वाहन तो ऐसे भी हैं जो बिना पंजीकरण के ही चल रहे हैं वैन के रूप प्रयोग किया जा रहा है वाहनों में चार से आठ बच्चों के बैठने की व्यवस्था है, लेकिन 10 से 15 बच्चों को बैठाया जा रहा है। इन वाहनों में आग से बचाव के इंतजाम भी नहीं है। फर्स्ट एड बॉक्स भी वाहनों में नहीं हैं।आपको बता दे कि डलमऊ तहसील क्षेत्र में मोहन बाल विद्या मंदिर में प्राइवेट गाड़ियों  का उपयोग किया जा रहा है आपको बता दे कि सख्त आदेश होने के बाद अधिकारियो की नींद टूटने का नाम नही ले रहे है विधालयो में आदेश है प्राइवेट वाहन न चलाये जाए फिर विद्यालय संचालक मानने को तैयार नही है आखिर क्यों जान जोखिम में डाल रहे है विद्यालय संचालक प्राइवेट वाहनों में छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाने को मजबूर है वही इस मामले को लेकर जब डलमऊ बीईओ नंद लाल रजक से बात की गईं तो उन्होने बताया है कि मामला संज्ञान में आया जांच कर आवश्यक कार्यवाही कि जायेगी।।