रायबरेली-प्रधान उजाड़ रहा गरीब का आशियाना , डीएम कार्यालय के सामने धरना देगा पीड़ित,,

रायबरेली-प्रधान उजाड़ रहा गरीब का आशियाना , डीएम कार्यालय के सामने धरना देगा पीड़ित,,

-:विज्ञापन:-


    रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-एक गरीब का आशियाना ग्राम प्रधान अपने सजातीय लोगों से मिलकर उजाड़ रहा है । पीड़ित का कहना है कि प्रधान तहसील और थाना का विख्यात दलाल है , जिससे प्रशासन उसकी मदद नहीं कर रहा है । पीड़ित ने डीएम कार्यालय के सामने धरना देने की चेतावनी दी है ।
     मामला ऊंचाहार देहात ग्राम पंचायत के गांव बरगदही का है । यहां के रहने वाले अब्दुल हफीज का कहना है कि उन्हे गांव की भूमि संख्या 1361 में सन 1989 में कृषि हेतु आवंटन हुआ था । तब से वह इस जमीन पर काबिज है । इस जमीन पर एक कमरा बनाकर वह निवास कर रहा है । उनका आरोप है कि गांव के दो लोग इस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं । जिनकी मदद गांव का उनका सजातीय प्रधान कर रहा है । यह प्रधान कोतवाली और तहसील के दलाली करता है । जिससे पीड़ित की सुनवाई नहीं हो रही है । पीड़ित ने बताया कि अपनी जमीन पर जब वह निर्माण करने जाता है तो प्रधान उसे रोक देता है । पीड़ित ने डीएम को शिकायती देकर कहा है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो 8 जुलाई से वह डीएम कार्यालय के सामने परिवार के साथ धरना देगा ।