रायबरेली-भीषण गर्मी ने सताया, बिजली कटौती ने रुलाया

रायबरेली-भीषण गर्मी ने सताया, बिजली कटौती ने रुलाया

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -भीषण उमस भरी गर्मी से जहां एक ओर जीवन बेहाल है वहीं दूसरी ओर अधाधुंध बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है । हालत यह है कि  लोग घरों से निकलकर बाहर किसी तरह समय व्यतीत कर रहे है ।
    इधर कई दिनों से हल्की बरसात के बाद मौसम बदला है । तापमान तो गिरा है किंतु भीषण उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है । दिन और रात में गर्मी जबरदस्त होने से लोग बेहाल हैं। उनकी परेशानी उस समय और बढ़ रही है, जब बार-बार बिजली कटौती हो जाती है। दिन ही नहीं रात में भी  बिजली कटौती और गर्मी ने लोगों का चैन छीन रखा है। आपूर्ति के दौरान लो-वोल्टेज रुला रहे हैं। अधिकारियों का दावा है कि शेड्यूल के मुताबिक आपूर्ति हो रही है, जबकि स्थिति कुछ और ही है। नगर  के लिए बीस घंटे से अधिक आपूर्ति दिए जाने का शेड्यूल है। वहीं गांव देहात में 18 घंटे बिजली मिलने के आदेश हैं, लेकिन गर्मी बढ़ते ही बिजली कटौती हो रही है। 
   हालत यह है कि बुधवार को नगर की आपूर्ति दोपहर एक बजे बंद कर दी गई । जो शाम को बहाल हुई है । क़रीब चार घंटे तक आपूर्ति बाधित रही । इसी प्रकार क्षेत्र के जमुनापुर उपकेंद्र से जाने वाली आपूर्ति में दिन भर रुक रुक कर कटौती की जा रही थी । दिन में मात्र चार घंटे की आपूर्ति दी गई है ।