रायबरेली-हत्या कर फंदे पर लटकाया गया था प्रतिमा का शव , पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में हुई पुष्टि

रायबरेली-हत्या कर फंदे पर लटकाया गया था प्रतिमा का शव , पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में हुई पुष्टि

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली-पांच दिन पहले क्षेत्र के गांव पूरे झमनी मजरे ऐहारी बुजुर्ग में फंदे पर मिले विवाहिता के शव में उसकी हत्या हुई थी । इसकी पुष्टि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में हुई है । इसमें पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा लिखा गया है ।
          ज्ञात हो कि उपरोक्त गांव में गुरुवार को गांव की प्रतिमा पत्नी शिव ओम का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला था । इस मामले में मृतक के पिता दिनेश कुमार निवासी गांव पूरे बछऊ मजरे इटौरा बुजुर्ग ने शुक्रवार को कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी । जिसमें कहा गया है कि मृतका की शादी सन 2020 में हुई थी । शादी के बाद से उसके ससुराल वाले उसे दहेज में स्विफ्ट कार और तीन लाख रुपए नगद के लिए प्रताड़ित करते थे । घटना के दिन भी मृतक ने अपनी मां को फोन करके कहा था कि उसे यहां से ले चलों अन्यथा उसे यह लोग मार देंगे । इस मामले में मृतका के ससुर कुलदीप नारायण , सास ललिता , देवर हर्षित , ननद शिवांशी और पति के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है । अब मृतका के शव की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आ गई है । जिसमें उसके शरीर के कई भाग में चोट के निशान पाए गए हैं। यही नहीं उसका गला घोटने की भी संभावना  पीएम रिपोर्ट में बताई गई है । उसके आंख के नीचे और घुटनों में भी चोट की पुष्टि हुई है ,जो आम तौर पर बल पूर्वक मारपीट के दौरान शरीर में चोट को संभावित करती है । इस प्रकार से पीएम रिपोर्ट ने मृतका की हत्या की पुष्टि की है । इस मामले में नामजद पांच लोगों में से अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है । साक्ष्यों को संकलित किया जा रहा है । विवेचना प्रचलित है ।