रायबरेली-आरा से कटी युवक के हांथ की उंगली

रायबरेली-आरा से कटी युवक के हांथ की उंगली

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - लकड़ी काटते समय एक युवक के हाथ की उंगली कट गई है । उसे सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।
     यह घटना शनिवार की सुबह हुई है । क्षेत्र के गांव सराय हरदो निवासी युवक रामकेश अपने घर पर आरा से लकड़ी काट रहा था । इस दौरान अचानक आरा का नियंत्रण खो दिया , और उसकी चपेट में उसका दायां हाथ आ गया । जिससे उसके हाथ की दो उंगली पूरी तरह कटकर हाथ से अलग हो गई । इस घटना के बाद परिजन उसको लेकर सीएचसी आए । जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।