रायबरेली-आंख में आँसू , हर तरफ मातम के बीच बरामद हुआ अली असगर का झूला

रायबरेली-आंख में आँसू , हर तरफ मातम के बीच बरामद हुआ अली असगर का झूला

-:विज्ञापन:-


     रिपोर्ट-सागर तिवारी

" आओ असगर गोद में आओ, तुम बिन दुनिया सुनी है "


ऊंचाहार-रायबरेली-6 माह के प्यासे अली असगर के सूखे होठ , दुश्मन के जहर से बुझा तीर , मासूम असगर का छलनी सीना, जैसे मार्मिक दास्तां सुनते सुनाते हुए शुक्रवार को छठवीं मुहर्रम पर असगर का झूला बरामद हुआ तो हर तरफ मातम ही मातम था | हजारों  की भीड़ से उठती रोने की आवाज ने हर किसी की आंखो को नम कर दिया था।
      ऊंचाहार कस्बे में 6वीं मुहर्र्म के जुलूस ने हजारो की संख्या मे हुसैनी अक़ीदतमंद जुटे थे | इमाम बाड़े मे पहले मजलिस हुई | जिसमे ओवैस नक़वी ने संबोधित करते हुए कर्बला की घटना का बयान किया।उन्होने बताया कि जब असगर के होठ सूख गए , भीषण गर्मी मे वह पानी के लिए तड़प रहे थे , तो इमाम हुसैन ने द्श्मन से मासूम की प्यास बुझाने के लिए पानी मांगा था | लेकिन जालिम ने मासूम असगर को मौत दे दिया।उसके बाद राहिल नकवी ने अपने साथियों के साथ मर्सिया पढ़ा ‘’ आओ असगर गोद मे आओ , तुम बिन दुनिया सुनी है “इसी के साथ अली मुक्तदा के इमामबाड़े से असगर का झूला निकला । जो जुलूस के रूप में आगे बढ़ा। रास्ते मे अशरफ हुसैन असद और मो अनस ने व्यवस्था संभाली।अंन्जुमन -ए- नक़विया मुस्तफ़ाबाद के साहबेब्याज़  शाजू नक़वी, इन्तिजार अली,यामानी नक़वी, इमरान, सैफ़ नक़वी,हैदर अब्बास,अमन नक़वी ने पूरे जुलूस में नौहाखानी की।
जुलूस में अख्तर (बाबू जी), सरवर मैनेजर, अब्बास (बासू), फरोग हैदर, अख्तर मेहंदी, रेहान हैदर, हैदर अब्बास (मोनू), ताबिश हैदर, मोहम्मद समीर,आरिफ हुसैन, राहिल नकवी , अशरफ़ हुसैन,इमरान नकवी, अमन मेहदी वा अन्य आदि बहुत बड़ी संख्या मे अजादार मौजूद रहे। इस दौरान बड़ी संख्या मे पुलिस बल भी पूरे जुलूस मे मौजूद था |