Raibareli-कमेटी के लोगो ने सपा नेता देवेंद्र सिंह उर्फ गोलू का किया भव्य स्वागत

Raibareli-कमेटी के लोगो ने सपा नेता देवेंद्र सिंह उर्फ गोलू का किया भव्य स्वागत
Raibareli-कमेटी के लोगो ने सपा नेता देवेंद्र सिंह उर्फ गोलू का किया भव्य स्वागत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली

-मेला में शिरकत करने पहुँचे सपा नेता गोलू आपको बता दे कि डलमऊ तहसील क्षेत्र के करनमऊ गाँव मे सालों से यह मेला चलता चला आ रहा है और आज मुख्य अतिथि के तौर पर ग्राम सभा करनमऊ डलमऊ में आयोजित मां तपेश्वरी पूजा एवम मेला में मुख्य रूप से अथिति बनाए गए सपा नेता ठाकुर देवेंद्र सिंह गोलू का कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। मुख्य रूप से गौ वाहनी रक्षक गजेंद्र शुक्ला,राम त्रिवेदी, जे डी पांडे,सधन मिश्रा,मोनू मिश्रा ,पंकज दीक्षित,राजेश मिश्रा,रामू तिवारी ,आलोक बाजपई समेत तमाम छेत्र वासियों ने स्वागत तथा मां तपेश्वरी की पूजा किया तथा मेले का आनंद लिया और मेला में हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।।