रायबरेली-गोकना गंगा तट के सौंदर्यीकरण में बिना कुटाई के मिश्रण से भरी का रही दीवार

रायबरेली-गोकना गंगा तट के सौंदर्यीकरण में बिना कुटाई के मिश्रण से भरी का रही दीवार

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - क्षेत्र के गोकना गंगा घाट के सौंदर्यीकरण में बिना कुटाई के दीवार की नींव भरी जा रही है ।जिसमें से आधा काम मशीन द्वारा कुटाई करके किया गया है ,जबकि आधा काम बिना कुटाई के ही किया जा रहा है।
       ज्ञात होगी क्षेत्र के गोकना घाट का सौंदर्यीकरण पर्यटन विभाग द्वारा कराया जा रहा है। इसमें पक्के घाट के निर्माण के साथ-साथ अन्य कई काम होने हैं। शासन द्वारा इस कार्य के लिए तीन करोड रुपए स्वीकृत किया गया है ।बताया जाता है कि गंगा तट की सीढ़ियों के निर्माण के लिए बनाई जा रही गहरी दीवार में पहले मशीन द्वारा मसाले की कुटाई की जा रही थी, इस दौरान मशीन में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके कारण मशीन ने काम करना बंद कर दिया। उसके बाद ठेकेदार ने बिना कुटाई के ही दीवार की नींव में मसाला की भराई की जा रही है । यह काम अभी भी जारी है ।स्थानीय लोगों का कहना है कि गुणवत्ता विहीन काम होने  के कारण भविष्य में स्नानार्थियों के लिए खतरा साबित हो सकता है।