रायबरेली-नगर पंचायत अध्यक्ष ने डीएम को लिखा पत्र,जानिए क्या?

रायबरेली-नगर पंचायत अध्यक्ष ने डीएम को लिखा पत्र,जानिए क्या?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

डलमऊ- अध्यक्ष नगर पंचायत डलमऊ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को पत्र के माध्यम से डलमऊ से रायबरेली व रायबरेली से फतेहपुर बसों के संचालन कराए जाने  की मांग की है विगत कई माह से बसों का संचालन बंद कर दिया गया था जो रायबरेली से डलमऊ व रायबरेली से फतेहपुर बसों का आवागमन होता रहा उसे बंद कर दिया गया अध्यक्ष ने कहा कि डलमऊ मां गंगा की पावन नगरी है यहां पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं का आगमन बना रहता है ऐसी स्थिति में पुनः बस का संचालन कराए जाने व सावन मास में  के आने जाने वाले कांवड़ियों  एवं प्रत्येक माह पूर्णिमा अमावस्या का मेला भी लगता है। यहां पर प्रतिदिन जनपद मुख्यालय एवं अन्य जनपदों से गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का आना-जाना लगा रहता है जिससे क्षेत्रीय आम जनमानस को कठिनाई हो रही है अध्यक्ष नगर पंचायत डलमऊ ने जिला अधिकारी से पुनः बसों को संचालन करवाने की मांग की है जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल बसों के संचालन कराए जाने हेतु रोडवेज विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया।