रायबरेली-पूरे दिन बाधित रही ऊंचाहार की आपूर्ति , उमस भरी गर्मी से बिलबिलाते रहे लोग

रायबरेली-पूरे दिन बाधित रही ऊंचाहार की आपूर्ति , उमस भरी गर्मी से बिलबिलाते रहे लोग

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -भीषण उमस भरी गर्मी के बीच गुरुवार की पूरे ऊंचाहार की आपूर्ति बाधित रही । जिससे लोग बिलबिला उठे ।  कहीं 33 केवीए लाइन में गड़बड़ी थी तो कहीं टेस्टिंग बताकर क्षेत्र की लाखों की आबादी को बिजली से मरहूम रखा गया है । 
      गुरुवार का पूरा दिन ऊंचाहार के लोगों के लिए काफी कष्टप्रद रहा । मौसम का तापमान तो सामान्य था , किंतु उमस के कारण ऐसा प्रतीत हो रहा था कि तापमान 48 डिग्री है । इस बीच पूरा दिन नगर समेत पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप रही । जिससे क्षेत्र की लाखों की आबादी भीषण उमस के कारण बेहाल थी । ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय धान की रोपाई का काम चल रहा है । बिजली न मिलने के कारण किसान खेतों में पानी नहीं भरा सके , जिससे रोपाई का काम भी प्रभावित हुआ है । नगरीय क्षेत्र में बिजली न मिलने से पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है । गर्मी के कारण लोग दिन भर सड़क पर इधर उधर घूमते रहे जबकि घरों में महिलाओं और बच्चों का बुरा हाल था । बताया जाता है कि सलोन के रग्घूपुर में स्थित उपकेंद्र से रोहनिया , ऊंचाहार , तहसील , रसूलपुर उपकेंद्रों को विद्युत आपूर्ति की जा रही है । बताया जाता है कि रग्घूपुर उपकेंद्र में गुरुवार की सुबह खराबी आ गई थी । जिसके कारण उपरोक्त सभी उपकेंद्रों की आपूर्ति बाधित हो गई । उसके बाद पूरा दिन आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी । उधर ऊंचाहार के पश्चिमी भाग की विद्युत आपूर्ति जमुनापुर विद्युत उपकेंद्र से की जाती है । रविवार को सुबह पहले तीन घंटे की आपात कटौती के कारण इस उपकेंद्र की आपूर्ति बाधित रही । उसके बाद उपकेंद्र में टेस्टिंग का काम शुरू हो गया । जिसके कारण इस उपकेंद्र की आपूर्ति दिन भर बंद रही । जिसके चलते पूरे ग्रामीण क्षेत्र को बिजली नहीं मिल पाई है ।अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि रग्घूपुर उपकेंद्र में कुछ तकनीकी समस्या थी , जिसके कारण आपूर्ति बाधित हुई है । उधर जमुनापुर उपकेंद्र में गुरुवार को रोस्टिंग की गई थी । यहां टेस्टिंग की टीम ने भी काम किया था , जिससे आपूर्ति बाधित रही ।