सरकार ने 1 लाख तक माफ किया कर्ज इन किसानों की हुई चांदी

सरकार ने 1 लाख तक माफ किया कर्ज इन किसानों की हुई चांदी

-:विज्ञापन:-

सरकार इन दिनों किसानों पर जमकर मेहरबान हो रही है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ही नहीं, बल्कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत मिलने वाले 1 लाख तक के लोन को माफ करने का फैसला लिया है.

हालांकि आपको बता दें कि ये फैसला पहला ही है. क्योंकि हर साल कुछ पात्र लघु एवं सिमांत किसानों का एक लाख रुपए तक का लोन माफ किया जाता है. आपको बता दें कि इस कर्ज माफी योजना में सिर्फ केसीसी के तहत लिया गया लोन ही आता है. 2024 के लिए कर्जमाफी सूची बना ली गई है. जल्द ही बैंक को लाभार्थी किसानों की सूची भेजने की सूचना है.

क्या है कर्जमाफी का क्राइट एरिया

दरअसल, देश में अधिकतम किसानों की संख्या लघु एवं सिमांत ही है. ऐसे किसान आर्थिक रूप से बहुत ही पिछड़े होते हैं. ऐसे किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाता है. कई किसान लोन तो ले लेते हैं, लेकिन पैसों की तंगी के चलते उसे जमा नहीं कर पाते हैं. ऐसे ही कुछ किसानों की सूची तैयार की जा रही है. साथ ही उनका 1 लाख तक लोन सरकार माफ करने की तैयारी में है. ताकि उनपर कोई मानसिक दबाव न बने. क्योंकि कर्ज के बोझ तले काफी किसान हर साल आत्महत्या जैसा भयानक कदम भी उठा लेते हैं.

ये है लिस्ट में नाम देखने का तरीका

  • सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर मेनू में कई विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से ऋण मोचन की स्थिति देखें पर CLICK करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जहां आपको कुछ जानकारियां दर्ज करनी होगी, जैसे- जिला, तहसील, आपका गांव, आदि।
  • सभी जानकारी को ठीक से दर्ज करने के बाद Search पर CLICK कर दें।
  • CLICKकरते ही आपके गांव से संबंधित किसान कर्ज माफी लिस्ट आ जाएगी।
  • इस लिस्ट यदि आपका भी नाम शामिल है तो आपका 100000रूपए तक का लोन माफ कर दिया जाएगा।