Raebareli:ढाबे पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Raebareli:ढाबे पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस  दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Raebareli:ढाबे पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस  दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट=सागर तिवारी




ऊंचाहार/रायबरेली-बुधवार को ढाबे पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
ज्ञात हो कि जमुनापुर चौराहे के निकट बुधवार की रात दबंगों ने ढाबा संचालक के साथ हुई कहासुनी में ढाबे पर फायरिंग शुरू कर दी थी ,इस दौरान वहां खाना खा रहे गोरखपुर के शहर कोतवाली अंतर्गत बख्शीपार निवासी सीमेन व्यवसायी संजय गुप्ता के बांयी जांघ में गोली लगी थी, पुलिस ने मामले में टिंकू सिंह निवासी पहाड़ी मजरे शहजादपुर रंजीत यादव निवासी मखदुमपुर थाना गदागंज तथा एक अज्ञात के विरुद्ध जानलेवा

 हमला करने का मामला दर्ज किया था।जिसमें पुलिस शुक्रवार को रंजीत को जेल भेज चुकी हैं और शनिवार को पुलिस ने दिलाबर सिंह उर्फ गुड्डन निवासी पहाड़ी मजरे शहजादपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, फरार आरोपी टिंकू की तलाश की जा रही है।