रायबरेली-अपने सिस्टम से कार्य कराने में माहिर बन चुके है ADO कैलाश नाथ पटेल

रायबरेली-अपने सिस्टम से कार्य कराने में माहिर बन चुके है ADO कैलाश नाथ पटेल
रायबरेली-अपने सिस्टम से कार्य कराने में माहिर बन चुके है ADO कैलाश नाथ पटेल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-जब सैंया भाई कोतवाल तो डर काहे का यह कहावत डलमऊ ब्लॉक के अधिकारियों पर चरितार्थ हो रही है ऐसा हम क्यों कह रहे हैं क्योंकि डलमऊ ब्लॉक में तैनात एडीओ कैलाश नाथ पटेल सरकार की बनाई हुई योजनाओं पर बट्टा लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं यह तस्वीर आप देख रहे हैं इन्हीं महोदय का नाम है कैलाश नाथ पटेल यह डलमऊ ब्लॉक में एडीओ पद पर तैनात हैं भ्रष्टाचार को खुली चुनौती देने में माहिर हैं एडीओ कैलाश नाथ पटेल नियमों के विपरीत कार्य करने में भी माहिर हैं कैलाश नाथ पटेल आखिर क्या सिर्फ सरकार की योजनाओं पर नियमों की विपरीत कार्य करवाने के लिए तैनात हैं एडीओ कैलाश नाथ पटेल कई कार्यो को लेकर सुर्खियों में भी आए हैं कैलाश नाथ पटेल नियमों के विपरीत कार्य करने में भी आगे हैं एडीओ साहब डलमऊ ब्लॉक में जो कार्य होता है या कोई सामान आता है तो एडीओ कैलाश नाथ पटेल का हस्तक्षेप जरूर होता है कार्यो में अपने चाहेतो को टेंडर देने में माहिर है आखिर क्या उच्चाधिकारियों के सरक्षण में कर रहे है एडीओ अब देखना यह एडीओ साहब जो कर रहे है इस पर उच्चाधिकारी क्या एक्शन लेते ये आने वाला समय जरूर बतायेगा।।