रायबरेली-अश्लीलता की शिकायत एसपी से करने पर एसएसआई ने महिलाओं को कोतवाली में पीटा

रायबरेली-अश्लीलता की शिकायत एसपी से करने पर एसएसआई ने महिलाओं को कोतवाली में पीटा

-:विज्ञापन:-


      रिपोर्ट-सागर तिवारी

- महिला सिपाही ने दौड़कर महिलाओं को बचाया 


ऊंचाहार -रायबरेली -अश्लीलता का शिकार महिला और उसके परिजनों के साथ कोतवाली में एसएसआई ने बड़ा अमानवीय व्यवहार किया है । महिलाओं के चीखने चिल्लाने पर महिला सिपाही ने भागकर उन्हे बचाया । एसएसआई इस बात से नाराज था कि पीड़िता ने सीधे एसपी से मामले की शिकायत की थी ।
      मामला कोतवाली क्षेत्र के मास्टर गंज करबला का है । यहां की रहने वाली एक युवती के साथ कस्बे का एक युवक फोन पर खुद और अपने दोस्तों के साथ अश्लील बाते करता था । युवक की हरकत से परेशान होकर पीड़िता सीधे रायबरेली एसपी कार्यालय पहुंची और उसने वहां शिकायती पत्र दिया । वहां से शिकायती पत्र ऊंचाहार कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने दोनो पक्षों को कोतवाली तलब किया । युवती का आरोप है कि कोतवाली में एसएसआई ने उसे और उसके घर की महिलाओं को एक कमरे में लेजाकर बुरी तरह पीटना और बहुत गंदी हरकतें करना शुरू कर दिया । महिलाओं ने जब चीखना चिल्लाना शुरू किया तो उनकी आवाज सुनकर कोतवाली में तैनात एक महिला सिपाही वहां पहुंची और महिलाओं को एसएसआई के चंगुल से बचाया तथा उन्हें समझा बुझाकर शांत किया । पीड़िता का कहना है कि उसने तीन बार पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा था , किंतु कोई कार्रवाई न होने पर एसपी के पास गई थी । पीड़िता ने अपना पूरा दर्द सोसल मीडिया में वायरल किया है । महिला का कहना है कि जब उसके और अन्य महिलाओं के साथ यह हरकत की गई तो वहां कोई महिला सिपाही नहीं थी । उन लोगों की चीख पुकार सुनकर महिला सिपाही उन्हे बचाने पहुंची थी ।