रायबरेली-पूर्व पति महिला को मोबाइल पर दे रहा धमकी , घर से बाहर निकला हुआ दुश्वार

रायबरेली-पूर्व पति महिला को मोबाइल पर दे रहा धमकी , घर से बाहर निकला हुआ दुश्वार

-:विज्ञापन:-


  
     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -संबंध विच्छेद के बाद महिला का पूर्व पति उसके मोबाइल पर उसे तरह-तरह से धमकियां दे रहा है। उसे परेशान होकर पूरे परिवार ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है । पीड़िता  ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है।
     कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है।उसकी शादी प्रतापगढ़ जनपद के जाजूपुर मजरे लाला की बाजार गांव में हुई थी । शादी के कुछ साल बाद उसका उसके पति से संबंध विच्छेद हो गया । इससे संबंधित संभ्रांत लोगों के मध्य समझौता भी हुआ था ।महिला का आरोप है कि उसका पति उसके और उसके मामा के मोबाइल फोन तथा व्हाट्सएप मैसेज करके तरह-तरह की धमकी देता है। वह उन्हें और उसके मामा को जान से मार डालने की बात कहता है। जिसके कारण पूरा परिवार भयभीत है और उन लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया है। सोमवार को कोतवाली पहुंची महिला ने मामले की लिखित तहरीर दी है ।कोतवाल संजय कुमार ने बताया घटना में दोनों पक्षों को बुलाया गया है। आपसी बातचीत के द्वारा समस्या का समाधान किया जाएगा।