रायबरेली-नगर पालिका क्षेत्र का विकास हमारा लक्ष्य - शत्रोहन सोनकर
- कैलाशपुरी मोहल्ले में खड़िन्जा मार्ग का किया लोर्कापण
रायबरेली-नगर पालिका परिषद रायबरेली द्वारा शहर में कराये जा रहे विकास के क्रम में वार्ड नं0-22 के मोहल्ला कैलाशपुरी में गीता लाइब्रेरी के घर के सामने से शिवशंकर के घर तक लगभग 100मी0 इण्टरलाकिंग का कार्य कराया गया। इस अवसर पर इण्टरलाकिंग रोड का उद्घाटन करते हुए पालिकाध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने कहा कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र का विकास करना हमारी प्रथम प्राथमिकता है। विकास कार्य में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जायेगी। स्वच्छ रायबरेली, स्वस्थ्य रायबरेली एवं सुन्दर रायबरेली देने हेतु मैं संकल्पित हूँ। इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासद मुनव्वर सहित मोहल्ले के नागरिकगण रमेश चन्द्र गुप्ता, देवेश शुक्ला, रामकुमारी, राहुल, शिवशंकर, माला आदि लोग उपस्थित रहे।