रायबरेली-एसडीएम सीओ संग पहुंचे गोकना गंगा घाट , देखा सौंदर्यीकरण के नाम पर अववस्था

रायबरेली-एसडीएम सीओ संग पहुंचे गोकना गंगा घाट , देखा सौंदर्यीकरण के नाम पर अववस्था

-:विज्ञापन:-



           रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - गोकना गंगा घाट पर सौदार्यीकरण के नाम पर खोदे गए गहरे गढ्ढों में जलभराव से बढ़े खतरे की खबर छपने के बाद शनिवार एसडीएम सीओ और अन्य अधिकारियों ने गंगा घाट का निरीक्षण किया है । इस दौरान अधिकारियों ने गंगा घाट पर सुरक्षा उपाय किए जाने के निर्देश दिए हैं। 
   ज्ञात हो कि गोकना गंगा घाट का पर्यटन विभाग द्वारा सौंदर्यीकरण किया जा रहा है । तीन करोड़ रूपए की लागत से होने वाले सौंदर्यीकरण की समय सीमा पूर्ण हो चुकी है । इसके बावजूद अभी फाउंडेशन का काम भी पूर्ण नहीं हो पाया है । इस बीच गंगा तट को गहरे गढ्ढों में खोद डाला गया है । जिसमें अब जलस्तर बढ़ने पर पानी भर गया है । जिससे जीवन को खतरा है ।  शनिवार दोपहर बाद एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी , सीओ अरुण कुमार नौहार और कोतवाल अनिल कुमार सिंह पुलिस और राजस्व टीम के साथ गोकना गंगा घाट पहुंचे और वहां खोदे गए गड्ढों को देखा । अधिकारियों ने गंगा घाट के तीर्थ पुरोहितों से भी बात की । अधिकारियों ने निर्देश दिया कि खोदे गए गड्ढों में बैरिकेटिंग कराई जाए । साथ ही पुरोहितों से कहा कि गंगा तट पर आने वाले स्नानार्थियों को गोला घाट भेजा जाए , किसी को भी गोकना घाट पर आने से रोका जाए । यही नहीं बेसहारा मवेशियों को भी गोकना घाट पर न आने दिया जाए । इस मौके पर घाट के वरिष्ठ पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी , ओम प्रकाश द्विवेदी आदि मौजूद थे ।