रायबरेली-नहर की झाड़ियों में उतराता दिखा युवक का शव

रायबरेली-नहर की झाड़ियों में  उतराता दिखा युवक का शव

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-शारदा सहायक नहर में रविवार को एक युवक का शव झाड़ियों में फंसा हुआ उतराता दिखा । आसपास के लोगों की सुचना पर पुलिस भी पहुंची किंतु शव को बाहर नहीं निकाला और वह बहाव के साथ आगे बह गया।
      क्षेत्र के मनीरामपुर पुल के पास शारदा सहायक नहर में रविवार की सुबह एक शव ऊपर उतरा रहा था । झाड़ियों के बिना फंसा शव कई घंटे पर पड़ा रहा । आसपास के लोगों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी । मौके पर एनटीपीसी चौकी इंचार्ज पहुंचे किंतु उन्होंने शव को बाहर निकालने की कोशिश नहीं की । लोगों ने बताया कि शव औंधे मुंह झाड़ियों में अटका हुआ था । यह नहर में पानी के साथ बहकर आया था । झाड़ियों ने फंस जाने के कारण यहां अटका हुआ था । बताया जाता है कि शव कई दिन पुराना था और उसके बदन पर टी शर्ट और पैंट था । करीब दो घंटे बाद शव झाड़ियों से पानी के बहाव के साथ आगे बह गया ।एनटीपीसी चौकी इंचार्ज प्रशांत द्विवेदी का कहना है कि नहर में शव होने के सूचना पाकर वह मौके पर गए थे , किंतु तब तक शव पानी के बहाव के साथ आगे बह चुका था ।