Raibareli-डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का मनाया गया निर्माण दिवस

Raibareli-डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का मनाया गया निर्माण दिवस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी


रायबरेली-डलमऊ- नगर पंचायत डलमऊ पंडित बृजेश दत्त गौड़ की अध्यक्षता में कार्यालय बूथ संख्या 412 में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का निर्माण दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर निर्माण दिवस मनाया गया डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को 23 जून 1953 में जम्मू कश्मीर में संदेह पूर्ण परिस्थितियों में स्थित में 23 जून इनके बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है जैन संघ के संस्थापक तथा महान विद्वान थे जो कोलकाता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के वाइस चांसलर थे इस अवसर पर पंडित बृजेश दत्त गौड़ अध्यक्ष नगर पंचायत डलमऊ आनंद त्रिवेदी मन्ना त्रिपाठी शोहराब अली बबलू पांडे दीपू जयसवाल परून यादव शिवाकांत मिश्रा अनंत श्रीवास्तव पुकुन शुक्ला दिनेश त्रिपाठी आशीष श्रीवास्तव आलोक द्विवेदी पप्पू सोनकर एवं अन्य लोग मौजूद रहे