रायबरेली-नगर पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी ने एसआई देवेंद्र भदौरिया पर लात मारने का लगाया आरोप
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-कस्बा स्थित चौकी के पास अलावा जलाने की बात को लेकर नगर पंचायत में तैनात एक सफाईकर्मी का दरोगा से विवाद हो गया। आरोप है कि दरोगा ने सफाईकर्मी को लात मार दी और उन्हें कोतवाली भेज दिया।
मामले की जानकारी होने पर सफाईकर्मियों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया। इसपर सभी को शांत कराया गया। उन्होंने दरोगा पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
कोतवाली में तहरीर देते हुए कस्बे की सुनीता पत्नी शिवकुमार ने बताया कि उनका पुत्र तुषार नगर पंचायत में सफाईकर्मी हैं। उनकी ड्यूटी नगर पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के लिए लगाई गई है। शुक्रवार की शाम करीब सात बजे कस्बा स्थित पुलिस चौकी पर वह अलाव जला रहे थे। इसपर वहां मौजूद एसएसआई देवेंद्र भदौरिया ने कहा कि क्या सड़क पर अलाव जलाओगे। जवाब में तुषार ने कहा कि रोजाना यहीं पर जलाया जाता है। आरोप है कि तुषार के इस जवाब से दरोगा उग्र हो गए और गालियां देते हुए लात मार दी।
साथ ही एक होमगार्ड के माध्यम से तुषार को कोतवाली भेज दिया। मामले की जानकारी जब सफाईकर्मियों को हुई तो वे कोतवाली पहुंचे और दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह सभी को शांत कराया।
कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि एसएसआई की गाड़ी चौकी के पास खड़ी थी और सफाईकर्मी ने उसी के पास मिट्टी का तेल डालकर अलाव जला दिया। इसपर आपत्ति दर्ज की गई थी। सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर चेक किया गया। कहीं कोई मारपीट नहीं की गई। आरोप असत्य हैं। मामले की जांच की जा रही है।