रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदार द्वारा खोदवाया जा रहा अमृत सरोवर के लिए चयनित तालाब,,

रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदार द्वारा खोदवाया जा रहा अमृत सरोवर के लिए चयनित तालाब,,

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली - निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे हेतु मिट्टी खनन के ठेकेदारों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि अमृत सरोवर हेतु चयनित तालाब को खोदना शुरू कर दिया है , जबकि मनरेगा द्वारा इसकी खोदाई का प्रस्ताव स्वीकृत है । इसमें ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ लेखपाल भी शामिल है ।
       मामला रोहनिया विकास खंड के गांव सराय अख्तियार का है । इस गांव का एक तालाब अमृत सरोवर योजना हेतु चयनित हुआ था । उसके बाद इसका कुछ काम मनरेगा श्रमिकों द्वारा कराया गया , किंतु उसके बाद प्रधान से मिलकर गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदार ने रात में खनन शुरू किया । इस बात की जानकारी अन्य लोगों को हुई और खबर अखबारों में प्रसारित हुई तो काम रोक दिया गया । यहीं नहीं ग्राम पंचायत अधिकारी ने बकायदा एक नोटिस गंगा एक्सप्रेस वे की निर्माण एजेंसी को जारी करके प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी तक दी गई थी । इसके बाद पूरा मामला शांत हो गया । इस कृत्य के लिए आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई । घटना को कुछ बीत गया तो अब इसी तालाब में पुनः पोकलैंड से गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदार द्वारा खोदाई का काम शुरू कर दिया गया है । इस प्रकार से गांव के लोगों का न सिर्फ रोजगार छीना जा रहा है , अपितु सरकारी धन और सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है । इसमें ग्राम प्रधान के साथ  ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत बताई जा रही है । हालांकि रोहनिया बीडीओ मामले में जांच करके कार्रवाई की बात कर रहे है ।